खाने का बिल देख… 27 साल के युवक को आया हार्टअटैक, खड़े-खड़े हो गई मौत, सामने आया सीसीटीवी
नहीं थम रहा युवाओं में हार्टअटैक का सिलसिला, देश में लगातार सामने आ रहे मामले, ताजा मामला राजस्थान के राजसमंद से, जहां रेस्टोरेंस्ट में बिल चुकाते समय युवक को आया हार्टअटैक, हो गई मौत
राजसमंद. युवाओं में हार्टअटैक आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। देश में लगातार ऐसे मामले सामने आते ही जा रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के राजसमंद से आया है। जहां 27 साल के युवक को खड़े खड़े हार्टअटैक आ गया। घटना एक मार्च की बताई जा रही है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त सचिन गारू के रूप में हुई है। सचिन नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसके पिता सुरेश चंद्र राजसमंद में पुलिस सेवा में कार्यरत है।
बिल चुकाते समय बिगड़ी तबियत
सचिन एक मार्च को टीवीएस चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद जब वह काउंटर पर बिल देने पहुंचा। इस दौरान वह बिलकुल सही था। वहां उसने सौंफ आदि भी लिए। काउंटर पर मौजूद रेस्टोरेंट कर्मी ने उसे बिल दिया। जिसे चुकाने के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह वहीं गिर गया। जिससे वहां एक बार तो अफरातफरी मच गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद तुरन्त रेस्टोरेंट कर्मियों और आस-पास के लोग सचिन को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक मार्च को हुई घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
Hindi News / Rajsamand / खाने का बिल देख… 27 साल के युवक को आया हार्टअटैक, खड़े-खड़े हो गई मौत, सामने आया सीसीटीवी