यह भी पढ़ें:
Crime News: सो रहे बुजुर्ग की हत्या, सिर और मुंह पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार गौरतलब है कि ग्राम ओरछे निवासी 30 वर्षीय संजीव कुमार सलामे पिता धनसिंग
शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुुराल बोगाटोला आया था। दूसरे दिन संजीव की लाश ग्राम बिरझुटोला के खेत में संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। ग्रामीण द्वारा खेत में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी और पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
विवेचना में मृतक की मौत गला दबा कर मामले का सामने आया। इस दौरान द्वारा पुलिस घटना के संबंध में संदेहियों से पूछताछ की गई। इस दौरान मृतक की पत्नी के साथ गांव के ही किसी युगल नामक युवक के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आई। पुलिस तत्काल मृतक संजीव की पत्नी यशोदा मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पत्नी यशोदा ने प्रेमी युगल के साथ मिल कर जान से मारने का षड़यंत्र रचे थे।