scriptCG News: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष ने अपने पद से कर दिया TATA… BYE… BYE | CG News: District Congress Committee President Gajendra Thackeray resigned | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष ने अपने पद से कर दिया TATA… BYE… BYE

CG News: जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि खैरागढ़ कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष काफी समय से नाराज चल रहे थे।

राजनंदगांवApr 22, 2025 / 11:16 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष ने अपने पद से कर दिया TATA… BYE… BYE
CG News: खैरागढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका..! खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र भेजा, जिसमें लिखा कि मैं गजेंद्र ठाकरे… अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा।

CG News: गजेंद्र ठाकरे काफी समय से चल रहे थे नाराज

जानकारी के मुताबिक गजेंद्र ठाकरे के इस्तीफे से वनांचल क्षेत्र में काफी नाराजगी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि, यह पहला मौका था जब किसी वनांचल क्षेत्र के कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी में बड़ा पद मिला हो। ठाकरे के कार्यकाल में यशोदा नीलांबर वर्मा ने दूसरी बार विधान सभा जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
cg news
यह भी पढ़ें

CG Congress: कांग्रेस में मचे घमासान के बीच PCC की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची बिलासपुर, बंद कमरे में पदाधिकारियों से की चर्चा

ठीक उसी प्रकार से नगरीय निकाय चुनाव में पूरे संभाग में अकेले खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में दोनों नगर पंचायत छुई खदान गंडई में कांग्रेस को विजयी दिलाने में गजेंद्र ठाकरे का बहुत बड़ा हाथ रहा। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में गजेंद्र ठाकरे को शाबाशी मिली थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार जिले के अंतर्गत समानांतर कांग्रेस का संचालन भी किए जाने की खबर है। जिसे लेकर पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हई थी।

कार्यकर्ता ने कर दी थी धक्का-मुक्की

CG News: पिछले दिनों खैरागढ़ के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वरिष्ठ कांग्रेसी के यहां विवाह समारोह के माहौल में ठाकरे के साथ धक्का-मुक्की की थी। जहां पर स्थानीय विधायक और जिलेभर के कांग्रेस के नेता उपस्थित थे, जिसे भी लेकर गजेंद्र ठाकरे नाराज चल रहे थे। निश्चित ही ठाकरे के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष ने अपने पद से कर दिया TATA… BYE… BYE

ट्रेंडिंग वीडियो