Weather Alert: दो दिनों तक बारिश की संभावना
दक्षिण छत्तीसगढ़ के मध्य द्रोणिका के असर के चलते जिले के मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है। मौसम विभाग की माने तो द्रोणिका के असर के चलते जिले के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पिछले हफ्ते बदले हुए मौसम में उत्तर छत्तीसगढ़ व दक्षिण के कुछ स्थान बारिश से तर हो गए थे। जमकर ओले भी बरसे थे, हालांकि इस बार ऐसी संभावना नहीं है। यह भी पढ़ें
Weather Alert: फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ! इन 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, आंधी-तूफान चलने की भी संभावना
पिछले सप्ताह से तप रहा प्रदेश
बीते एक सप्ताह में प्रदेश तप रहा है। इस दौरान रायपुर में तीसरी बार पारा 40 से अधिक गया। हालांकि आज बादलों की वजह से तापमान में मामूली गिरवट आई। इधर बिलासपुर, दुर्ग में भी तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी गर्मी पड़ रही है और पारा सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। हालांकि आज लोगों को राहत मिली है।