Weather Update: बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, इस दिन से शुरू होगी गर्मी का भीषण दौर
घरघोड़ा में 40 मिमी से ज्यादा बारिश, भैरमगढ़ में भी बरसे बादल
पिछले 24 घंटे में घरघोड़ा व भैरमगढ़ में 40-40 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई। वहीं, अंतागढ़, भानपुरी, भानुप्रतापपुर, कोंटा व बीजापुर में 30-30 मिमी पानी बरस गया। उसूर व नारायणपुर में 20-20 मिमी, कांकेर, दोरनापाल, खरसिया, छोटे डोंगर, कोहकामेटा, बकावंड, हसौद, कुनकुरी, दुर्गकोंदुल, बिलाईगढ़ व सुकमा में 10-10 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।Weather Update: प्रमुख स्थानों का इस तरह तापमान
स्थान – अधिकतम – न्यूनतमरायपुर – 35.1 – 24.1
माना – 35.3 – 23.2
बिलासपुर – 36.9 – 23.2
अंबिकापुर – 33.8 – 19.0
पेंड्रारोड – 35.3 – 19.4
जगदलपुर – 33.0 – 21.0