scriptWeather Alert: लू से बचने का देसी तरीका, बेल का शरबत व आम पना पियो, प्याज रखो | Weather Alert: Desi way to avoid heat stroke, know | Patrika News
रायपुर

Weather Alert: लू से बचने का देसी तरीका, बेल का शरबत व आम पना पियो, प्याज रखो

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। लू के बने हालात के चलते लोग तेजी से इककी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि मौसम की मार से खुद को कैसे बचाएं..

रायपुरApr 26, 2025 / 12:49 pm

चंदू निर्मलकर

Weather Alert, Heat Wave in cg
Weather Alert: ताबीर हुसैन. सूरज की तपिश इन दिनों कहर बरपा रही है। तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है और लू चलने के कारण शहरवासी बेहाल हैं। सड़कों पर सन्नाटा है, दोपहर के वक्त दुकानें तक जल्दी बंद हो रही हैं। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोग आधुनिक उपायों की जगह फिर से देसी नुस्खों की ओर लौट रहे हैं।

Weather Alert: प्याज जेब में रखें..

चाहे वह पना हो, प्याज जेब में रखना हो या बेल शरबत पीना। डॉक्टर्स और आयुर्वेदाचार्य भी इन्हें कारगर मान रहे हैं। गर्मी से लड़ाई लड़ने के लिए देसी जुगाड़ सबसे आसान और कारगर हैं। डॉक्टर की सलाह और पारंपरिक उपायों को मिलाकर गर्मी की मार को मात दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: भीषण गर्मी का कहर! तापमान पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस, जानें क्या कहता है मौसम विभाग?

जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें

डॉक्टरों के मुताबिक 11 से 4 बजे तक घर में ही रहना बेहतर है। अगर बाहर जाना ही पड़े तो सिर ढंक कर जाएं और सनग्लास जरूर पहनें। आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि प्याज की महक शरीर के तापमान को संतुलित करती है। जेब में कच्चा प्याज रखने से लू का असर कम होता है।
CG Weather news

बेल का शरबत फायदेमंद

पारंपरिक नुस्खों की बात करें तो आम का पना, बेल का शरबत और मटके का पानी शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाते हैं। दिन में 2-3 बार नींबू पानी भी फायदेमंद है।

आंखों में जलन हो तो डॉक्टर से मिलें

गर्मी के कारण आंखों में जलन, चक्कर आना या कमजोरी महसूस हो तो इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है।

क्या खाएं, क्या न खाएं

डाइटिशियन लक्ष्मी पांडे कहती हैं, इस मौसम में भारी और तला-भुना खाना बचें। दही, छाछ, तरबूज, खीरा जैसे फलों और सब्जियों को ज्यादा से ज्यादा खाएं। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने राजधानी के स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया है, ताकि लू से उनका बचाव हो सके।

Hindi News / Raipur / Weather Alert: लू से बचने का देसी तरीका, बेल का शरबत व आम पना पियो, प्याज रखो

ट्रेंडिंग वीडियो