scriptCG Weather: अगले 3 घंटे के भीतर 10 जिलों में गर्जना के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Rain with thunder in 10 districts within the next 3 hours | Patrika News
रायपुर

CG Weather: अगले 3 घंटे के भीतर 10 जिलों में गर्जना के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather: मौसम विज्ञान विभाग रायपुर द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

रायपुरApr 12, 2025 / 05:33 pm

Love Sonkar

CG Weather: अगले 3 घंटे के भीतर 10 जिलों में गर्जना के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है। एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की आशंका है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर तेज आंधी और बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर मध्यम गरज-चमक और बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। यह अलर्ट आज 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जारी किया गया है, जिसकी वैधता शाम 6 बजे तक है।
बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में भी हल्की गरज-चमक और बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं। यह चेतावनी भी 12 अप्रैल को 3:30 बजे जारी हुई है और 6:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।

Hindi News / Raipur / CG Weather: अगले 3 घंटे के भीतर 10 जिलों में गर्जना के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो