scriptPublic Holiday: 10, 14 व 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व बैंक, जानें वजह? | Public Holiday: Public holiday declared on 10, 14 and 18 April | Patrika News
रायपुर

Public Holiday: 10, 14 व 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व बैंक, जानें वजह?

Public Holiday: अप्रैल 2025 में कई छुट्टियां रहने वाली हैं। इस मौके पर स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आइए यहां पर जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में किस त्योहार पर कब छुट्टी रहने वाली है।

रायपुरApr 07, 2025 / 03:41 pm

Khyati Parihar

Public Holiday: 10, 14 व 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व बैंक, जानें वजह?
Public Holiday: अप्रैल महीने में कई त्योहार और पर्व पड़ रहे है। ऐसे में स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर व बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व की हैं। लोग इन छुट्टियों में त्योहार मनाएंगे और अपने बाहर जाने के प्लान भी बना सकते हैं। अप्रैल में राम नवमी, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे खास दिन हैं। यहां पर जानिए किस दिन कौन सी छुट्टी रहने वाली है।

संबंधित खबरें

अप्रैल में स्कूलों में कितनी हैं छुट्टियां

अप्रैल में स्कूली बच्चों की तो मौज हो मौज होने वाली है। अप्रैल में कई त्यौहार व पर्व की वजह से ढेरों सारी छुट्टियां मिलने वाली है। ऐसे में बच्चें कही घूमने का प्लान भी कर सकते हैं, तो आइए जानते है कितनी हैं छुट्टियां…
6 अप्रैल: रामनवमी का अवकाश।
10 अप्रैल: महावीर जयंती।
14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती।
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश।

यह भी पढ़ें

RTE Admission 2025: आरटीई के लिए अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी, फटाफट देखें डिटेल्स

Public Holiday: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की एक बार फिर मौज होने वाली है। एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। आने वाले दिनों में आप परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है। अप्रैल में 10-12-13-14 तारीख को फिर से छुट्टियां मिलने वाली है।

बैंक में कब-कब रहेगी छुट्टी

10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

बता दें कि अगर आप 11 अप्रैल को अवकाश लेंगे तो आपको ऐसे करके पांच दिनों का अवकाश मिल जाएगा। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Public Holiday: पहले से बनाएं अपनी योजनाएं

अप्रैल में अधिक छुट्टियां होने के कारण बैंकिंग सेवाओं और शैक्षिक संस्थानों के कामकाज पर असर पड़ सकता है। इसलिए किसी भी जरूरी कार्य के लिए पहले से योजना बनाना आवश्यक होगा।

अप्रैल 2025 में रविवार की छुट्टियां

Public Holiday: 10, 14 व 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व बैंक, जानें वजह?
13 अप्रैल – दूसरा रविवार
20 अप्रैल – तीसरा रविवार
27 अप्रैल – चौथा रविवार

Hindi News / Raipur / Public Holiday: 10, 14 व 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व बैंक, जानें वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो