scriptबॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने की युवती की पिटाई, 5 गोल्ड रिंग-चेन भी किया गायब, Video हुआ Viral.. | beat girl her boyfriend, 5 gold rings chains stolen, video viral | Patrika News
रायपुर

बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने की युवती की पिटाई, 5 गोल्ड रिंग-चेन भी किया गायब, Video हुआ Viral..

CG Crime News: रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने एक युवती की जमकर मारपीट की है। आरोपी लड़कियों ने एक युवती को उसके घर में घुसकर सोफे में बैठाकर तमाचे जड़ रहे हैं।

रायपुरApr 07, 2025 / 04:58 pm

Shradha Jaiswal

बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने की युवती की पिटाई, 5 गोल्ड रिंग-चेन भी किया गायब Video हुआ Viral..
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। आज कल लोग रिलेशनशिप में रह कर किसी भी हद तक जा सकते है वैसे रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने एक युवती की जमकर मारपीट की है। आरोपी लड़कियों ने एक युवती को उसके घर में घुसकर सोफे में बैठाकर तमाचे जड़ रहे हैं।
वहीँ मारपीट के साथ ही लड़कियां गाली-गलौज भी कर रही हैं। बता दें कि पीड़िता के मुताबिक लड़कियों ने उसके आईफोन को जमीन पर पटककर तोड़ दिया, वारदात के बाद घर से 5 गोल्ड रिंग, सोने की चेन और 30 हजार कैश गायब है। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है। वहीँ मिली जानकारी के मुताबिक रहनुमा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: लड़कियों ने युवती को पीटा

पीड़िता ने बताया कि, वह बीते 7 साल से रायपुर में फैशन डिजाइनर का काम कर रही है। भावना नगर में किराए के मकान में रहती है। रायपुर में उसकी आरोपी लड़कियों से बीते चार सालों से दोस्ती थी। 3 अप्रैल को रहनुमा के पास कोमल नाम की सहेली का फोन आया। उसने कहा कि वह कुछ काम से उसके घर आ रही है। शाम करीब 6 बजे रहनुमा नहाने के लिए गई।
बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने की युवती की पिटाई, 5 गोल्ड रिंग-चेन भी किया गायब Video हुआ Viral..
इस दौरान मेन गेट से खटखटाने की आवाज आई। घर में एक दूसरी सहेली भी मौजूद थी, उसने दरवाजा खोला। तभी अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू, कोमल और रानी घर के भीतर घुस गए। उन्होंने रहनुमा के कमरे में बाथरूम के दरवाजे पर लात मारी। जिससे वह खुल गया। आरोपी लड़कियों ने उसे बाल पकड़ कर घसीटा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

Hindi News / Raipur / बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने की युवती की पिटाई, 5 गोल्ड रिंग-चेन भी किया गायब, Video हुआ Viral..

ट्रेंडिंग वीडियो