scriptरायपुर के होटल ट्राइटन में वेज के बजाय परोस दिया नॉनवेज सूप, जैन समुदाय के कुछ लोगों ने गलती से पी लिया, फिर… | People of Jain community were made to serve non-veg soup at Hotel Triton in Raipur | Patrika News
रायपुर

रायपुर के होटल ट्राइटन में वेज के बजाय परोस दिया नॉनवेज सूप, जैन समुदाय के कुछ लोगों ने गलती से पी लिया, फिर…

Non Veg Soup: छत्तीसगढ़ के रायपुर में होटल ट्राइटन में वेज की जगह नॉनवेज सूप पिलाने का मामला सामने आया है। जैन और अग्रवाल समाज के लोगों ने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है।

रायपुरMar 10, 2025 / 08:58 am

Khyati Parihar

रायपुर के होटल ट्राइटन में वेज के बजाय परोस दिया नॉनवेज सूप, जैन समुदाय के कुछ लोगों ने गलती से पी लिया, फिर…
Non Veg Soup: रायपुर तेलीबांधा इलाके के एक होटल में वेज खाने वालों को नॉनवेज सूप परोस दिया गया। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। मामले की थाने में लिखित शिकायत की गई, लेकिन अब तक तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। न ही खाद्य एवं औषधि विभाग ने मामले पर संज्ञान लिया है।
उल्लेखनीय है कि शहर में संचालित हो रहे कई होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में एक किचन में नॉनवेज और वेज आइटम बनाया जाता है। ज्यादातर में एक बर्तन का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी जांच नहीं होती है।
शिकायत के मुताबिक शनिवार को होटल ट्राइटन में टीटीजे ट्रैवल्स और छत्तीसगढ़ पर्यटन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में एजेंट शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान खाना भी परोसा गया। इस दौरान कुछ शाकाहारी एजेंटों को वेज सूप के स्थान पर नॉनवेज सूप दे दिया गया। इसकी जानकारी होने पर एजेंटों ने होटल प्रबंधन से शिकायत की। प्रबंधन के रवैए को देखकर एजेंटों ने जमकर हंगामा किया। इसकी लिखित शिकायत तेलीबांधा थाने में की, लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है।

Non Veg Soup: कई बार आ चुका है मामला

वेज खाना परोसते समय नॉनवेज आइटम मिलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। अशोका बिरयानी में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। इसके अलावा कई होटल, रेस्टारेंट और ढाबों में भी वेज वालों को नॉनवेज में इस्तेमाल बर्तनों से ही खाना परोसा जाता है।
रायपुर के होटल ट्राइटन में वेज के बजाय परोस दिया नॉनवेज सूप, जैन समुदाय के कुछ लोगों ने गलती से पी लिया, फिर…
यह भी पढ़ें

CG Chit Fund Scam: 9 साल से फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का किया था गबन

तेल, मसालों की भी जांच नहीं

अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में खाना बनाने में जले हुए पुराने तेल, बासी मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। खाद्य एवं औषधि विभाग कभी इन चीजों की जांच नहीं करता है। इनकी सैंपलिंग भी नहीं करते हैं। ये चीजें लोगों के सेहत पर विपरीत असर डाल रही है।

जांच जारी है

होटल ट्राइटन में नॉनवेज परोसने की शिकायत मिली है, लेकिन अभी कार्रवाई नहीं की गई है। जांच की जा रही है। – नरेंद्र मिश्रा, टीआई, तेलीबांधा, रायपुर

Hindi News / Raipur / रायपुर के होटल ट्राइटन में वेज के बजाय परोस दिया नॉनवेज सूप, जैन समुदाय के कुछ लोगों ने गलती से पी लिया, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो