scriptliquor scam Case: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को राहत नही, 11 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड | No relief to former excise minister Lakhma, remand extended | Patrika News
रायपुर

liquor scam Case: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को राहत नही, 11 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड

liquor scam Case: रिमांड अवधि समाप्त होने पर लखमा को 11 अप्रैल को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में लखमा को पेश किया गया।

रायपुरApr 08, 2025 / 12:28 pm

Love Sonkar

liquor scam Case:पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को राहत नही, 11 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड
liquor scam Case: ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में पूछताछ करने के लिए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 4 दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर लखमा को 11 अप्रैल को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में लखमा को पेश किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से रिमांड आवेदन पेश किया गया। साथ ही न्यायाधीश को बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। मिले इनपुट के संबंध में लखमा से विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: पहरेदारी पर उठा सवाल! 27 लाख की शराब से भरे कंटेनर जब्त, खुलासा होना जरूरी..

जांच एजेंसी के आवेदन पर अदालत ने रिमांड आवेदन बढ़ाने का आदेश जारी किया। 2161 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने जनवरी 2025 में लखमा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर जांच एजेंसी द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में 2 अप्रैल को उपस्थिति दर्ज कराने पर गिरतार कर 7 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया। सीजीएमएससी घोटाले में जेल भेजे गए शशांक चोपड़ा की न्यायिक हिरासत को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
अब इस प्रकरण की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष ने विशेष न्यायाधीश को बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए रिमांड आदेश जारी किया।

Hindi News / Raipur / liquor scam Case: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को राहत नही, 11 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो