scriptJaundice Case: रायपुर में पीलिया का प्रकोप, कॉलोनी के 3 लोग बीमार, पानी की किल्लत से बिगड़ रहे हालात | Jaundice case in Raipur: 4 people of the colony are ill, situation is worsening due to water shortage | Patrika News
रायपुर

Jaundice Case: रायपुर में पीलिया का प्रकोप, कॉलोनी के 3 लोग बीमार, पानी की किल्लत से बिगड़ रहे हालात

Jaundice Case in Raipur: शहर में फिर से ​पीलिया के केस सामने आए हैं। रायपुर के एक कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। पीड़ितों में बच्चा भी शामिल है।

रायपुरMar 27, 2025 / 02:33 pm

चंदू निर्मलकर

Jaundice case in Raipur
Jaundice Case in Raipur: राजधानी रायपुर में एक बार फिर पीलिया का प्रकोप दिख रहा है। ताजा मामला लाभांडी इलाके का है। यहां के संकल्प सोसाइटी फेज-2 प्रधानमंत्री आवास में गंदा पानी पीने से 4 लोग बीमार हो गए हैं। सभी एक ही परिवार के बताए गए। इनमें दीपिका सोनवानी (12), पल्लवी सोनवानी (9) और अमित सोनवानी (27) पीलिया से ग्रसित हैं, जबकि एक पांच साल का बच्चा भी संक्रमित हो गया है।

संबंधित खबरें

Jaundice Case in Raipur: पानी की किल्लत

जानकारी के अनुसार टाइफाइड का भी एक मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 700 से अधिक लोगों की बस्ती में पानी का संकट गहराया हुआ है। प्रशासन की ओर से सिर्फ एक टैंकर पानी भेजा जा रहा है, जिससे लोग मजबूरी में बोरवेल का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। बताया कि पिछले दो साल से इस कॉलोनी में लगातार पीलिया के केस मिल रहे हैं। एक की मौत भी हो चुकी है। बीते साल डायरिया के चलते 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
Jaundice Case in Raipur
यह भी पढ़ें

Jaundice Case: भिलाई में पीलिया का कहर , अब तक मिले 14 मरीज

वहीं इस बार फिर से पीलिया के केस सानमे आने से लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं दूषित पानी की समस्या अब जानलेवा बनती जा रही है।

Hindi News / Raipur / Jaundice Case: रायपुर में पीलिया का प्रकोप, कॉलोनी के 3 लोग बीमार, पानी की किल्लत से बिगड़ रहे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो