इसी बीच कार सवार डॉ. मनू कुरैशी व उसके भाई वसीम कुरैशी ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी बेदम पिटाई शुरु कर दी। उन्होंने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह का सिर कई बार खंभे में टकरा (Transporter beaten case) दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान वह आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे।

Transporter beaten case: गर्दन उतारने की दी धमकी
ट्रांसपोर्टर जब आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें कर रहा था तो आरोपी वसीम कुरैशी द्वारा गालियां देते हुए उसकी गर्दन उतारने की धमकी (Transporter beaten case) तक दी गई। बाद में पुलिस व ट्रांसपोर्टर के परिचितों द्वारा बीच-बचाव किया गया। आरोपी द्वारा ट्रांसपोर्टर को गर्दन उतारने की धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें
Illegal coal mines collapsed: Video: अवैध खदान से कोयला निकाल रहे 2 ग्रामीणों की दबकर मौत, 5वें दिन चला पता, खोदकर निकाला गया शव
हिंदू संगठनों में आक्रोश
ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई (Transporter beaten case) व गर्दन उतारने की धमकी देने को लेकर हिंदू संगठनों व क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है। घटना के विरोध व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को वे एसपी से मिलने पहुंचे थे। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गर्दन उतारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व शहर में उनका जुलूस निकालने की मांग की है। वहीं आरोपियों से हाथ मिलाने वाले प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह को निलंबित करने की बात कही है। एएसपी की ओर से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

जेहादी मानसिकता का परिचायक
गर्दन उतारने की धमकी देने (Transporter beaten case) को लेकर निलेश सिंह का कहना है कि यह आरोपी की जेहादी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी यह जान ले कि इसका जवाब बखूबी दिया जाएगा। उन्होंने एएसपी से मॉब लिंचिंग की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।