scriptसेक्स सीडी कांड में फिर बढ़ सकती है पूर्व CM बघेल की मुश्किलें, 7 मई को होगी रिवीजन याचिका पर सुनवाई | Hearing on revision petition of former CM Bhupesh in sex CD scandal on May 7 | Patrika News
रायपुर

सेक्स सीडी कांड में फिर बढ़ सकती है पूर्व CM बघेल की मुश्किलें, 7 मई को होगी रिवीजन याचिका पर सुनवाई

Sex CD scandal: सीबीआई द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ सेक्स सीडी कांड में लगाई गई रिवीजन याचिका की सुनवाई 7 मई को होगी।

रायपुरApr 05, 2025 / 09:48 am

Khyati Parihar

सेक्स सीडी कांड में फिर बढ़ सकती है पूर्व CM बघेल की मुश्किलें, 7 मई को होगी रिवीजन याचिका पर सुनवाई
Sex CD scandal: सीबीआई द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ सेक्स सीडी कांड में लगाई गई रिवीजन याचिका की सुनवाई 7 मई को होगी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में भूपेश बघेल की ओर से उनके अधिवक्ता के रिवीजन आवेदन की प्रति उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।
साथ ही बताया कि जिस आधार पर ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर के आदेश को चुनौती दी गई है। उसका अध्ययन करने के बाद जवाब पेश किया जाएगा। ट्रायल कोर्ट के आदेश को सेशन कोर्ट में लगाए गए रिवीजन आदेश पर बचाव पक्ष की ओर से तर्क प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें की सीडी कांड में भूपेश बघेल को ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्मोचित (बरी ) किया गया है। इसके खिलाफ सीबीआई द्वारा सेशन कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की गई है।
यह भी पढ़ें

सेक्स सीडी कांड में पूर्व CM भूपेश बघेल आरोपों से बरी, CBI की विशेष कोर्ट ने सभी धाराएं हटाई, जानिए क्या कहा?

सीडीकांड में आरोप तय

सीबीआई ने सीडी कांड में आरोपी बनाए गए विनोद वर्मा विजय भाटिया, विजय पंड्या और कैलाश मुरारका पर आरोप लगाया है कि उक्त सभी सीडी कांड संलिप्त थे, उनके द्वारा है यह पूरा खेल रचा गया था। उक्त सभी के द्वारा टेंपरिंग करने, वितरण करने और दुष्प्रचार के साथ ही अन्य आरोप लगाए गए हैं। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से पूरे प्रकरण को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। इस पूरे प्रकरण में उनकी किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अब इस प्रकरण की सुनवाई 7 में को करेंगे।

Hindi News / Raipur / सेक्स सीडी कांड में फिर बढ़ सकती है पूर्व CM बघेल की मुश्किलें, 7 मई को होगी रिवीजन याचिका पर सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो