scriptOMG! सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार, चांदी ने भी मारी उछाल, सिर पटक रहे खरीदार, जानें ताजा रेट | Gold Price Hike: The price of gold crossed Rs 1 lakh | Patrika News
रायपुर

OMG! सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार, चांदी ने भी मारी उछाल, सिर पटक रहे खरीदार, जानें ताजा रेट

Gold Price Hike: सोने का भाव दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब सोना एक नया इतिहास लिखने की कगार पर पहुंच गया है।

रायपुरApr 22, 2025 / 09:32 am

Laxmi Vishwakarma

Gold Price Hike: OMG! सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार, चांदी ने भी मारी उछाल, सिर पटक रहे खरीदार, जानें ताजा रेट
Gold Price Hike: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना उच्चतम मूल्य पर पहुंच गया। शादी के सीजन के कारण खरीदार मुश्किल में नजर आ रहे हैं। एक तरह से कस्टमर के सामने बाजार में सिर पटकने जैसे हालात बन गए हैं। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोेलछा ने बताया कि बाजार में सोना एक लाख तीन सौ रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें

Gold Price Hike: टैरिफ बढ़ाने की दी गई चेतावनी

सोने के दाम में लगभग दो हजार और चांदी में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि चीन द्वारा व्यापार समझौते वाले देशों, जो अमरीका की ओर रुख कर रहे हैं उन्हें टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी गई है।
जिससे सोने के दाम में उछाल आया। वैश्विक बाजार में व्यापार तनाव एवं डॉलर लगातार कम होने के कारण सोना के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यदि चीन और अमरीका में व्यापार समझौता नहीं हुआ तो सोने के भाव में और तेजी की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Gold-Silver Fraud: आधे से कम रेट पर मिलता है चोरी का सोना-चांदी, इसलिए ज्वेलर्स भी खपा रहे माल, 10 से ज्यादा कारोबारी जा चुके हैं जेल

सोने-चांदी की कीमत

सोना 1,00,300 रु. प्रति 10 ग्राम

चांदी 98,900 रुपए प्रति किलो

सोना 22 कैरेट 92300 रुपए

सोना 20 कैरेट 84250 रुपए

Gold Price Hike: प्रकाश गोलछा ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 96750 रुपए था वहीं चांदी का भाव 97000 रुपए प्रति किलो था। 5 अप्रैल को सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 91575 रुपए थी और चांदी 90500 रुपए थी। इन 17 दिनों में ही सोने में लगभग 9 हजार और चांदी में लगभग 7 हजार रुपए की बढ़ातरी हुई है।

Hindi News / Raipur / OMG! सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार, चांदी ने भी मारी उछाल, सिर पटक रहे खरीदार, जानें ताजा रेट

ट्रेंडिंग वीडियो