Gold Price Hike: टैरिफ बढ़ाने की दी गई चेतावनी
सोने के दाम में लगभग दो हजार और चांदी में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि चीन द्वारा व्यापार समझौते वाले देशों, जो अमरीका की ओर रुख कर रहे हैं उन्हें टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी गई है। जिससे सोने के दाम में उछाल आया। वैश्विक बाजार में व्यापार तनाव एवं डॉलर लगातार कम होने के कारण सोना के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यदि चीन और अमरीका में व्यापार समझौता नहीं हुआ तो सोने के भाव में और तेजी की संभावना जताई जा रही है।
सोने-चांदी की कीमत
सोना 1,00,300 रु. प्रति 10 ग्राम चांदी 98,900 रुपए प्रति किलो सोना 22 कैरेट 92300 रुपए सोना 20 कैरेट 84250 रुपए Gold Price Hike: प्रकाश गोलछा ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को
सोने का भाव प्रति दस ग्राम 96750 रुपए था वहीं चांदी का भाव 97000 रुपए प्रति किलो था। 5 अप्रैल को सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 91575 रुपए थी और चांदी 90500 रुपए थी। इन 17 दिनों में ही सोने में लगभग 9 हजार और चांदी में लगभग 7 हजार रुपए की बढ़ातरी हुई है।