2100 करोड़ रुपए होंगे खर्च
रेल अफसरों का कहना है कि रेल विकास में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 206 किमी. की रेल परियोजना अहम है। बिलासपुर-झारसुगुडा तीसरी और चौथी लाइन का काम पूरा होने पर ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी और रेल यात्रियों को सुविधा होगी। इस रेल परियोजना पर 2100 करोड़ खर्च हो रहा है। लोकल से लेकर एक्सप्रेस तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- 11 से 24 अप्रैल तक 68737 रायग?-बिलासपुर मेमू रद्द
- 11 से 24 अप्रैल तक 68738 बिलासपुर-रायग? मेमू रद्द
-10 से 23 अप्रैल तक 68736 बिलासपुर-रायग? मेमू रद्द - 10 से 23 अप्रैल 68735 रायग?-बिलासपुर मेमू रद्द
- 10 से 23 अप्रैल तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
-11 से 24 अप्रैल 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द
-11 से 24 अप्रैल तक 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
-11 से 24 अप्रैल तक इतवारी से टाटानगर एक्सप्रेस रद्द - 16 एवं 23 अप्रैल को 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
- 17 एवं 24 अप्रैल 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
- 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द।
- 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द ।
- 12 एवं 19 अप्रैल को 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द
-14 एवं 21 अप्रैल को 20821 पुणे-सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द - 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द
- 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल को 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द
-11 एवं 18 अप्रैल को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द
-13 एवं 20 अप्रैल को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
-11 एवं 18 अप्रैल को 12870 हाव?ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द - 13 एवं 20 अप्रैल को 12869 मुंबई-हाव?ा एक्सप्रेस रद्द
-09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द। - 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द।
- 10 एवं 17 अप्रैल को 22894 हाव?ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द
- 12 एवं 19 अप्रैल को 22893 साईंनगर शिरडी-हाव?ा एक्सप्रेस रद्द
- 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द
-13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल को 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द - 11 एवं 24 अप्रैल को 12129 पुणे-हाव?ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द
- 11 एवं 24 अप्रैल को 12130 हाव?ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द
- 11 एवं 24 अप्रैल को 12859 मुंबई-हाव?ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द
- 11 एवं 24 अप्रैल को 12860 हाव?ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द
-10, 12, 17 एवं 19 अप्रैल को 12222 हाव?ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द - 12, 14, 19 एवं 21 अप्रैल को 12221 पुणे-हाव?ा दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द
- 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द
- 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द
- 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 एवं 22 अप्रैल को 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द ।
- 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 एवं 24 अप्रैल को 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द ।
परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली ट्रेनें
11 से 24 अप्रैल तक हाव?ा से चलने वाली 12810 हाव?ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगु?ा-टिटलाग? होकर रायपुर आएगी। इसी रास्ते से मुंबई से चलकर हावड़ा जाएगी।
- 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 एवं 23 अप्रैल को हाव?ा से चलने वाली 12262 हाव?ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगु?ा-टिटलाग?-रायपुर होकर चलेगी ।
13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 एवं 24 अप्रैल को मुंबई से चलकर ट्रेन नंबर 12261 मुंबई-हाव?ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलाग?-झारसुगु?ा होकर चलेगी।
गोंदिया-झारसुगुड़ा और गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर तक चलेगी
11 अप्रैल से 5 मई तक गोंदिया एवं झारसुगु?ा से चलने वाली 68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगु?ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगु?ा के बीच रद्द रहेगी ।
-09, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 एवं 22 अप्रैल को नि?ामुद्दीन से चलने वाली 12410 नि?ामुद्दीन–रायग? गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर एवं रायग? के बीच रद्द रहेगी ।
-11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 एवं 24 अप्रैल को रायग? से चलने वाली 12409 रायग?-नि?ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायग? एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।