scriptTrain News: यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे ने बहाल की ये 6 ट्रेनें, बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रहेगा साढ़े 3 घंटे का ब्लॉक | Train News: 6 trains including Raipur-Bilaspur MEMU restored | Patrika News
बिलासपुर

Train News: यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे ने बहाल की ये 6 ट्रेनें, बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रहेगा साढ़े 3 घंटे का ब्लॉक

Train News: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने 19 मार्च से 6 ट्रेनों को कैंसिल किया था, जिसे अब फिर से बहाल कर दिया गया है। यानी कि रेल यात्रियों के लिए बुधवार के लिए तय समय से ये गाड़ियां चलाई जाएंगी।

बिलासपुरMar 19, 2025 / 09:27 am

Khyati Parihar

CG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 2 से 11 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट...
Train News: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने के प्रयास के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाना था।
इसके लिए 19 मार्च को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक निर्धारित किया गया था, जिसके चलते कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी। लेकिन रेलवे ने अब रायपुर-बिलासपुर मेमू सहित 4 रद्द ट्रेनों के पुन: परिचालन का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 68862 – झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर, जिसे पहले बिलासपुर में ही समाप्त करने की घोषणा की गई थी, अब पुन: अपने पूरे मार्ग पर संचालित होगी।

साथ ही गाड़ी संख्या 68861 – गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, जिसे पहले बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना करने की योजना थी, अब पुन: अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलेगी।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें एक साथ रद्द, तो कई के बदले रुट, फटाफट देखें नाम

पुन: परिचालन होने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 68719 – बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
गाड़ी संख्या 68728 – रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
गाड़ी संख्या 68734 – बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
गाड़ी संख्या 68733 – गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)

Hindi News / Bilaspur / Train News: यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे ने बहाल की ये 6 ट्रेनें, बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रहेगा साढ़े 3 घंटे का ब्लॉक

ट्रेंडिंग वीडियो