scriptCG Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, कई टुकड़ों में बंटा वाहन… मातम | CG Road Accident: 1 dead in head on collision between 2 bikes | Patrika News
रायपुर

CG Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, कई टुकड़ों में बंटा वाहन… मातम

CG Road Accident: सरसीवा में सोमवार शाम दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। दोनों बाइक सवार संभल भी नहीं पाए थे कि पीछे से आ रहा छोटा हाथी भी जा टकराई।

रायपुरMar 26, 2025 / 01:01 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, कई टुकड़ों में बंटा वाहन... मातम
CG Road Accident: सरसीवा में सोमवार शाम दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। दोनों बाइक सवार संभल भी नहीं पाए थे कि पीछे से आ रहा छोटा हाथी भी जा टकराई। घटना में दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को फौरन सरसीवां और बिलाईगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां उपचार के दौरान एक युवक हेमकुमार की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिल सवार संभल भी नहीं पाए और तभी पीछे से आ रही छोटा हाथी चार पहिया वाहन भी इनसे टकरा गई। इस भयानक मोटरसाइकिल हादसे में मोटरसाइकिल सवार और छोटा हाथी के चालक को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत सरसीवां और बिलाईगढ़ के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान झुमका निवासी हेमकुमार की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Road Accident: केशकाल घाट में दो ट्रकों में हुई जबरदस्त टक्कर, लोगों की लगी भीड़, देखें VIDEO

मोटर साइकिल के तीन टुकड़े हो गए

इस हादसे में चार लोग झुमका निवासी देवेंद्र साहू, भटगांव जूनवानी निवासी कारण बंजारे, झुमरपाली निवासी लीला राम खूंटे और सरसीवा निवासी राजकुमारी भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
सरसीवां से भटगांव जाने वाले मार्ग पर सोमवार को शाम दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टकराने से एक मोटर साइकिल के तीन टुकड़े हो गया है मोटर साइकिल की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना स्पीड में रही होगी। फिलहाल, सरसीवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, कई टुकड़ों में बंटा वाहन… मातम

ट्रेंडिंग वीडियो