पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिल सवार संभल भी नहीं पाए और तभी पीछे से आ रही छोटा हाथी चार पहिया वाहन भी इनसे टकरा गई। इस भयानक मोटरसाइकिल हादसे में मोटरसाइकिल सवार और छोटा हाथी के चालक को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत सरसीवां और बिलाईगढ़ के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान झुमका निवासी हेमकुमार की मौत हो गई।
मोटर साइकिल के तीन टुकड़े हो गए
इस
हादसे में चार लोग झुमका निवासी देवेंद्र साहू, भटगांव जूनवानी निवासी कारण बंजारे, झुमरपाली निवासी लीला राम खूंटे और सरसीवा निवासी राजकुमारी भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
सरसीवां से भटगांव जाने वाले मार्ग पर सोमवार को शाम दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टकराने से एक मोटर साइकिल के तीन टुकड़े हो गया है मोटर साइकिल की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना स्पीड में रही होगी। फिलहाल, सरसीवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।