यह भी पढ़ें:
CG News: शहर के इन वार्डो में जलसंकट, खुद पैसे लगा वार्डवासियों को पानी दे रहे पार्षद इन नंबरों में पेयजल की समस्या, हैंडपम बिगड़ने की सूचना दर्ज करवाया जा सकता है। जिला स्तर और उपखंड स्तर पर दल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड
रायपुर के कंट्रोल रूम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी आलोक जाधव, मानचित्रकार (सिविल) हैं।
इसी तरह विकासखंड धरसीवा/तिल्दा की प्रभारी सहायक अभियंता रूक्मिणी सिंह, विकासखंड तिल्दा के प्रभारी उप-अभियंता अविनाश एक्का व ज्योति गुप्ता, विकासखंड धरसींवा के प्रभारी उप-अभियंता मिलनदास घृतलहरे व ज्योति गुप्ता है। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भू-जल संवर्धन उपखंड, रायपुर के अंतर्गत विकासखंड अभनपुर-आरंग के प्रभारी सहायक अभियंता दीपक कोहली को बनाया गया है। विकासखंड अभनपुर की प्रभारी उप-अभियंता सरिता महेश कुमार,भानुजा सिंह एवं उपासना सुखदेवे है। विकासखंड आरंग की प्रभारी उप-अभियंता रानू दिनकर व उप-अभियंता शुभ्रा बघेल को बनाया गया है।