CG News: भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा
निर्वाचन प्रक्रिया के बाद पीठासीन अधिकारी दिव्या अग्रवाल ने आकांक्षा को अध्यक्ष और पवन को उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। वहीं, भाजपा कार्यालय में इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार का चयन अपनी मर्जी से किया। प्रत्याशियों को बंद कर दिया भाजपा कार्यालय में
CG News: उनका कहना था कि आकांक्षा पहले निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। उन्हें पार्टी ने अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी के नेताओं ने विरोधी प्रत्याशियों को भाजपा कार्यालय में बंद कर दिया। फिर ताले तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।
बाहर दमखम दिखाने के दौरान पार्टी के भीतर मचे इस कलह ने भीतरी गुटबाजी को भी उजागर किया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी सुनीता विमल देवांगन को भी भाजपा कार्यालय में बंद किया गया था, ताकि उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की स्थिति मजबूत बनी रहे।