scriptछत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष… 5 वर्षों में 90 हाथियों और 303 लोगों ने गंवाई जान, नई तकनीकों के बावजूद समाधान नहीं | CG News: 90 elephants and 303 people lost their lives in 5 years | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष… 5 वर्षों में 90 हाथियों और 303 लोगों ने गंवाई जान, नई तकनीकों के बावजूद समाधान नहीं

CG News: छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का प्रमुख निवास स्थान है। यहां हाथियों और आदिवासियों का सह-अस्तित्व सदियों से रहा है, लेकिन हाल के दशकों में मानव-हाथी संघर्ष बढ़ गया है। जंगलों की कमी और विकास परियोजनाओं के कारण कई लोग हाथियों के हमलों का शिकार बने हैं।

रायपुरApr 02, 2025 / 08:36 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष... 5 वर्षों में 90 हाथियों और 303 लोगों ने गंवाई जान, नई तकनीकों के बावजूद समाधान नहीं
CG News: छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष गंभीर समस्या बनी हुई है। पिछले पांच वर्षों (2019-2024) में 90 हाथी और 303 इंसान इस टकराव का शिकार हो चुके हैं। वन विभाग ने संघर्ष रोकने के लिए कई उपाय अपनाए, लेकिन वे कारगर साबित नहीं हुए। हाथियों की मौत करंट, अवैध शिकार और अन्य कारणों से हो रही है, वहीं इंसानों की मौत का मुख्य कारण लापरवाही, सेल्फी लेने की कोशिश, और हाथियों को भगाने जैसी घटनाएं बनी हैं।

CG News: किस साल कितनी मौत

2019-20: 77 मौत
2020-21: 42 मौत
2021-22: 64 मौत
2022-23: 59 मौत
2023-24: 51 मौत

कुल : 303

यह भी पढ़ें

Elephant Attack: गजराज का उत्पात! महुआ बिन रही महिला का उखाड़ा हाथ, फिर ग्रामीण को कुचला, 2 की मौत

CG News: तकनीक के बावजूद समाधान नहीं

  • वन विभाग ने हाथियों की निगरानी के लिए सेटेलाइट आधारित ‘एलिफेंट ऐप’ शुरू किया है, जिससे उनके मूवमेंट की जानकारी हाथी मित्र दल को दी जाती है। लेकिन इसके बावजूद संघर्ष नहीं थम रहा है।
  • वन विभाग ने हल्का करंट लगाकर हाथियों को गांवों से दूर रखने की योजना बनाई थी, लेकिन यह धरातल पर लागू नहीं हो सकी।
  • माना जाता है कि हाथी मधुमक्खियों से डरते हैं, इसलिए जंगल में मधुमक्खियों के छत्ते लगाए गए। लेकिन इसका भी लाभ नहीं हुआ।
  • जंगल में हाथियों के लिए चारा देने की योजना बनी, ताकि वे गांवों में न घुसें, लेकिन यह भी कारगर नहीं रही।
  • प्रशिक्षित हाथी, जो बिगड़ैल हाथियों को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक से लाए गए थे, वे भी सफल नहीं हुए।
  • छह हाथियों को रेडियो कॉलर पहनाया गया था, लेकिन अब किसी भी हाथी के गले में कॉलर नहीं है।
  • खेतों में पुतले खड़े करने और हाथियों के गले में घंटियां बांधने की योजनाएं भी असफल रहीं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष… 5 वर्षों में 90 हाथियों और 303 लोगों ने गंवाई जान, नई तकनीकों के बावजूद समाधान नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो