scriptCG News: नागपुर में आंधी-तूफान के चलते विमानों की उड़ान पर असर, रायपुर की ओर डायवर्ट हुई 4 फ्लाइट | CG News: 4 flights from Nagpur diverted to Raipur due to heavy storm and rain | Patrika News
रायपुर

CG News: नागपुर में आंधी-तूफान के चलते विमानों की उड़ान पर असर, रायपुर की ओर डायवर्ट हुई 4 फ्लाइट

CG News: मौसम के खराब होने और आंधी-तूफान के चलते 4 फ्लाइटों को रायपुर डायवर्ट किया गया। बताया जाता है कि शाम को नागपुर में तेज तूफान और बारिश हो रही थी।

रायपुरApr 10, 2025 / 08:38 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: नागपुर में आंधी-तूफान के चलते विमानों की उड़ान पर असर, रायपुर की ओर डायवर्ट हुई 4 फ्लाइट
CG News: मौसम के खराब होने और आंधी-तूफान के चलते नागपुर की 4 फ्लाइटों को रायपुर एयरपोर्ट में उतारा गया। करीब 2 घंटे बाद मौसम साफ होने के बाद उक्त सभी फ्लाइटें नागपुर के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि शाम को नागपुर में तेज तूफान और बारिश हो रही थी। इसे देखते हुए दिल्ली, बेंगलुरू, इंदौर और मुंबई को सुरक्षा कारणों से रायपुर में उतारा गया।

CG News: मौसम साफ होने के बाद रवाना हुई सभी फ्लाइट्स

उक्त सभी फ्लाइटें काफी देर तक नागपुर में एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाती रहीं। एटीसी से अनुमति नहीं मिलने पर सभी को रायपुर में रात 8 से 8.30 बजे के बीच उतारा गया। साथ ही टर्मिनल भवन में उनके लिए व्यवस्था की गई। मौसम साफ होने के बाद सभी फ्लाइटों को रात 10 से 11 बजे के बीच रवाना किया गया।

देररात तक व्यस्त रहा एयरपोर्ट

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में देर शाम को फ्लाइटों के लगातार आने के कारण व्यस्त रहा। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट में शाम 6.15 बजे, बेंगलुरू की फ्लाइट नागपुर में 6.55 बजे, इंदौर की फ्लाइट नागपुर में शाम 7 बजे और मुंबई की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट में शाम 7.05 बजे पहुंचती है। जबकि उक्त सभी फ्लाइटें रात 8 से 8.30 बजे के बीच रायपुर में उतारी गईं।
यह भी पढ़ें

CG Flight Cancelled: अचानक कैंसिल हुई फ्लाइट, कुछ हुए डायवर्ट, एयरपोर्ट जाने से पहले चेक करें लिस्ट

दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट में खराबी

CG News: वहीं दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से उडा़न नहीं भर सकी। इसके चलते यात्रियों को चार घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। फ्लाइट में खराबी आने के बाद भी पायलट और क्रू मेंबर द्वारा करीब 2 घंटे तक फ्लाइट में बिठाकर रखा गया।
यात्रियों द्वारा नाराजगी जताने पर इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से स्नेक्स देकर यात्रियों के गुस्से को शांत करने का प्रयास किया गया। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर शाम 4.30 बजे दूसरी फ्लाइट को रायपुर के लिए रवाना किया गया, जो शाम 6.30 बजे रायपुर पहुंची।

Hindi News / Raipur / CG News: नागपुर में आंधी-तूफान के चलते विमानों की उड़ान पर असर, रायपुर की ओर डायवर्ट हुई 4 फ्लाइट

ट्रेंडिंग वीडियो