scriptCG News: अधेड़ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, अब 20 साल खाएगा जेल की रोटी | CG News: 20 years imprisonment to accused of raping a girl | Patrika News
रायपुर

CG News: अधेड़ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, अब 20 साल खाएगा जेल की रोटी

CG News: बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अधेड़ को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पीड़ित बालिका को 4 लाख रुपए प्रतिकर राशि देने को कहा गया है।

रायपुरApr 06, 2025 / 08:57 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: अधेड़ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, अब 20 साल खाएगा जेल की रोटी
CG News: बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अधेड़ को 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को 4 लाख रुपए बालिका को प्रतिकर राशि देने को कहा गया है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाहों के बयान करवाए गए। विशेष लोक अभियोजक विमला तांडी ने बताया कि 6 साल की बालिका 27 नवंबर 2022 की दोपहर 1.30 बजे अपने घर में खेल रही थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG News: इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले जदू उर्फ मिथुन बाघ (50 साल) ने अपने घर में बुलाकर दुष्कर्म किया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर विधानसभा थाना में शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद 31 जनवरी 2023 को चालान पेश किया। अपर सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान ने गवाहों के बयान, पुलिस की केस डायरी और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए 20 साल कारावास से दंडित किया।

Hindi News / Raipur / CG News: अधेड़ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, अब 20 साल खाएगा जेल की रोटी

ट्रेंडिंग वीडियो