scriptAnganwadi Recruitment 2025: खुशखबरी! आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन | Anganwadi Recruitment 2025: Recruitment of Anganwadi worker and assistant till 16 April | Patrika News
रायपुर

Anganwadi Recruitment 2025: खुशखबरी! आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Anganwadi Recruitment 2025: आवेदन करने के अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक है। एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ के पते पर अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक एवं व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते है।

रायपुरApr 03, 2025 / 10:01 am

Laxmi Vishwakarma

Anganwadi Recruitment 2025: खुशखबरी! आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Anganwadi Recruitment 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद बोरसी आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.-02, भानपुर आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-01 एवं सहायिका के 6 पदों के लिए बल्दाकछार केन्द्र क्र.-01, बोरसी केन्द्र क्र-02, नगरदा, खुड़मुड़ी, बार, एवं कंजिया आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है।
आवेदन करने के अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान,जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ के पते पर अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक एवं व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते है।
यह भी पढ़ें

CG Anganwadi News: पोहा खाने से बिगड़ी आंगनबाड़ी के बच्चों की तबीयत, 25 बीमार, परिजनों में मचा हड़कंप…

Anganwadi Recruitment 2025: वहीं दुर्ग जिले की बात करें तो परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण के खोपली केन्द्र क्र-05 में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए 02 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Raipur / Anganwadi Recruitment 2025: खुशखबरी! आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो