scriptछत्तीसगढ़ में 12 नए अग्निशमन केंद्रों की होगी स्थापना, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी | 12 new fire stations established in Chhattisgarh, Central Government | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में 12 नए अग्निशमन केंद्रों की होगी स्थापना, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

CG News: रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर गृह मंत्रालय से सवाल किया।

रायपुरMar 13, 2025 / 10:48 am

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ में 12 नए अग्निशमन केंद्रों की होगी स्थापना, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर गृह मंत्रालय से सवाल किया। उन्होंने जानना चाहा कि पिछले तीन वर्षों में इस योजना के तहत राज्य में क्या पहल की गई, कितनी राशि आवंटित और उपयोग की गई, तथा अग्निशमन अवसंरचना की कमियों और उनके समाधान के लिए सरकार की क्या योजना है।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: 12 नए अग्निशमन केंद्र की स्थापना

इसके लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया छत्तीसगढ़ को 147.745 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें से 33.24 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 12 नए अग्निशमन केंद्रों की स्थापना, आधुनिक अग्निशमन उपकरणों जैसे फायर टेंडर, हाई एक्सपेंशन फोम जनरेटर, सेमी-ऑटोमेटिक डिफाइब्रिलेटर, स्मोक एक्सट्रैक्टर आदि की खरीद, अग्निशमन कर्मियों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और राज्य के अग्निशमन सेवा मुख्यालय को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में 12 नए अग्निशमन केंद्रों की होगी स्थापना, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो