scriptRoad Accident: मंदिर से लौट रहे युवक की मौत, खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा | Young man returning from temple dies, rammed into parked truck | Patrika News
रायगढ़

Road Accident: मंदिर से लौट रहे युवक की मौत, खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा

Road Accident: मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुबह अपनी टीवीएस राईडर बाइक क्रमांक सीजी-13 एएक्स 6241 से गया हुआ था। जहां से शाम करीब सात बजे चंद्रपुर-रायगढ़ के रास्ते अपने घर आ रहा था।

रायगढ़Apr 03, 2025 / 02:09 pm

Love Sonkar

Road Accident: मंदिर से लौट रहे युवक की मौत, खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा
Road Accident: रायगढ़ में बीती रात नेशनल हाईवे पर बेतरतीब खड़ी ट्रक में एक बाइक चालक पीछे से टकरा गया था। इस हादसे से गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: रायपुर से दवाई लेकर लौट रहे युवक की मौत, चारपहिया ने मारी ठोकर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कठनी निवासी धनुर्जय सिदार पिता केशव सिदार (22 वर्ष) ग्राम बुधनीपाली में चल रहे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुबह अपनी टीवीएस राईडर बाइक क्रमांक सीजी-13 एएक्स 6241 से गया हुआ था। जहां से शाम करीब सात बजे चंद्रपुर-रायगढ़ के रास्ते अपने घर आ रहा था।
रात करीब 8 बजे कोड़ातराई हाइवे रोड पर पुसौर तिराहा के पास पहुंच था तभी 12 चक्का डालाबाड़ी ट्रक क्रमांक सीजी-11 एबी 9266 के चालक ने तिराहा पर सड़क किनारे ट्रक को खड़ी कर बगैर साइड लाइट जलाए ही कहीं चला गया था। इस दौरान बाइक चालक धर्नुजय को अंधेरा होने के कारण ट्रक नहीं दिखा और पीछे से जाकर टकरा गया।
जिससे सिर व शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां बुधवार को सुबह परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Raigarh / Road Accident: मंदिर से लौट रहे युवक की मौत, खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा

ट्रेंडिंग वीडियो