scriptCG News: सब्जी बेचने वाले की ईमानदारी, रिटायर्ड रेलवे कर्मी को वापस मिले 50 हजार रुपए | Honesty of vegetable seller, retired railway employee | Patrika News

CG News: सब्जी बेचने वाले की ईमानदारी, रिटायर्ड रेलवे कर्मी को वापस मिले 50 हजार रुपए

CG News: रिटायर्ड रेलवेकर्मी मिलन दास के 50 हजार गुम हो गई थी, जिसे एक ईमानदार सब्जी विक्रेता ने लौटा दिया। पुलिस को बताया कि एक बुजुर्ग ग्राहक उनके यहां सब्जी खरीदते समय थैला भूल गए थे।

रायगढ़Apr 04, 2025 / 02:43 pm

Love Sonkar

CG News: सब्जी बेचने वाले की ईमानदारी, रिटायर्ड रेलवे कर्मी को वापस मिले 50 हजार रुपए
CG News: संजय मार्केट में हुई एक संवेदनशील घटना ने पुलिस की सतर्कता और आम नागरिक की ईमानदारी का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। ग्राम पतरापाली पूर्व कोतरलिया निवासी 85 वर्षीय रिटायर्ड रेलवेकर्मी मिलन दास के 50 हजार गुम हो गई थी, जिसे एक ईमानदार सब्जी विक्रेता ने लौटा दिया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे मिलन दास थाना कोतवाली रायगढ़ पहुंचे और बताया कि उन्होंने सुबह केवड़ाबाड़ी बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाली थी, जिसे संजय मार्केट में सब्जी खरीदते समय कहीं भूल गए।
यह भी पढ़ें: Train Cancel: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फटाफट देखें LIST

थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पेट्रोलिंग टीम को मिलन दास के साथ खोजबीन में लगाया। पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक जगन्नाथ साहू और गोविंद पटेल ने पीड़ित से उनकी दिनभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संभावित स्थानों पर तलाशी शुरू की।
जांच के दौरान एक सब्जी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला, जिसकी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि मिलन दास थैला लेकर आगे बढ़े थे। पुलिस ने बाजार के अन्य दुकानदारों से भी अपील की कि अगर किसी को कोई संदिग्ध सामान मिला हो, तो तुरंत सूचना दें। इसी दौरान सब्जी विक्रेता अभिषेक कुमार साहू, 30 साल ने पुलिस को बताया कि एक बुजुर्ग ग्राहक उनके यहां सब्जी खरीदते समय थैला भूल गए थे।
जब उन्होंने थैले को खोला तो उसमें नगद देखकर वे बुजुर्ग के लौटने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने पूरा पैसा मिलन दास को लौटा दिया। इस ईमानदारी और पुलिस की तत्परता को देखकर अन्य सब्जी विक्रेताओं ने भी अभिषेक कुमार की प्रशंसा की। मिलन दास ने आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की।

Hindi News / CG News: सब्जी बेचने वाले की ईमानदारी, रिटायर्ड रेलवे कर्मी को वापस मिले 50 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो