22 और 23 अप्रैल को लू चलने की संभावना
राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 22 और 23 अप्रैल को लू चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, 24 से 26 अप्रैल के बीच भी कुछ इलाकों में लू का असर बना रह सकता है। मौसम विभाग ने 27 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान न तो बारिश के आसार हैं और न ही तेज हवाएं चलने की संभावना है।
तेजी से बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, सुल्तानपुर और आसपास के क्षेत्रों में लू को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है। 23 से 26 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। ऐसे हालात बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खासे खतरनाक साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की है।