scriptUP Weather: प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में भीषण गर्मी, IMD ने पूर्वी जिलों के लिए अलर्ट जारी | UP Weather intense heat grips prayagraj varanasi and lucknow imd issues heatwave alert for eastern district | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में भीषण गर्मी, IMD ने पूर्वी जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 24 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में गर्मी की लहर जारी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, रायबरेली, और सुलतानपुर में लू चलने की संभावना है।

प्रयागराजApr 23, 2025 / 11:50 pm

Krishna Rai

up weather 30 march
UP Weather: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के झांसी, गोरखपुर, बहराइच, और सुलतानपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। प्रयागराज और वाराणसी में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि लखनऊ में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तापमान 41 डिग्री से ऊपर रहा।

इन जिलों में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 24 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में गर्मी की लहर जारी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, रायबरेली, और सुलतानपुर में लू चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में रात का तापमान भी बढ़ सकता है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी।

इन जिलों में चेतावनी जारी

आगरा में लगातार लू जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। हालांकि सोमवार रात को शहर में मौसम में थोड़ा बदलाव देखा गया, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम था।

शुक्रवार तक लू जैसे हालात बने रहेंगे

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, शुक्रवार तक लू जैसे हालात बने रहेंगे। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, भरपूर पानी पिएं और खुद को धूप से सुरक्षित रखें।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में भीषण गर्मी, IMD ने पूर्वी जिलों के लिए अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो