scriptUPSC Topper: शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, घर पर माँ ने आरती उतार कर किया स्वागत, भर आईं आंखें | UPSC Topper Shakti Dubey reached Prayagraj, mother welcomed her at home by performing aarti, her eyes filled with tears | Patrika News
प्रयागराज

UPSC Topper: शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, घर पर माँ ने आरती उतार कर किया स्वागत, भर आईं आंखें

UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे आज जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं, उनके घर नैनी में जश्न का माहौल देखने लायक था। मोहल्ले के लोग, रिश्तेदार और परिजन बेसब्री से शक्ति के लौटने का इंतजार कर रहे थे।

प्रयागराजApr 23, 2025 / 01:25 pm

Krishna Rai

UPSC Topper: UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे आज जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं, उनके घर नैनी में जश्न का माहौल देखने लायक था। मोहल्ले के लोग, रिश्तेदार और परिजन बेसब्री से शक्ति के लौटने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचीं, माँ ने आरती की थाली लेकर स्वागत किया और उन्हें लड्डू खिलाया। इस भावुक पल में माँ-बेटी दोनों की आंखें भर आईं।
Upsc topper
शक्ति ने नम आंखों से माँ को गले लगाया और कहा, “ये सब आपकी दुआओं का ही नतीजा है।” आसपास खड़े लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जोरदार तालियों के साथ उन्हें बधाइयाँ दीं। मोहल्ले के बच्चों ने ढोल-नगाड़े बजाकर माहौल को और भी खास बना दिया।
Upsc topper
शक्ति दुबे की यह सफलता सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे प्रयागराज की गौरवगाथा बन गई है। एक साधारण घर से निकलकर UPSC में टॉप करने वाली शक्ति ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार हो सकता है। आज उनका स्वागत सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि प्रेरणा का उत्सव था।

Hindi News / Prayagraj / UPSC Topper: शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, घर पर माँ ने आरती उतार कर किया स्वागत, भर आईं आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो