scriptUP Board Result: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट | UP board big decision marksheet will be available on digilocker check new updates | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Result: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किए जाने के साथ एक बड़ी नई सुविधा शुरू की जा रही है।

प्रयागराजApr 23, 2025 / 11:18 pm

Krishna Rai

UP Board Result 2025

UP Board Result 2025

UP Board Result: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किए जाने के साथ एक बड़ी नई सुविधा शुरू की जा रही है। इस बार बोर्ड पहली बार विद्यार्थियों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी करेगा। यह दस्तावेज़ न केवल वेरीफाइड होंगे बल्कि डिजिटली हस्ताक्षरित भी होंगे जिससे इनकी वैधता और प्रामाणिकता सुनिश्चित होगी।

 बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताई ये बात

इसके अलावा, इन दस्तावेजों में क्यूआर कोड भी शामिल होगा, जिससे किसी भी संस्था या व्यक्ति द्वारा इसकी तत्काल सत्यता की जांच की जा सकेगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इसके लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अब तक परीक्षा परिणाम आने पर छात्र अपने विषयवार अंक तो देख लेते थे, लेकिन उस समय जो अंकपत्र या प्रमाणपत्र मिलता था, वह किसी भी आधिकारिक कार्य में उपयोग नहीं किया जा सकता था। लेकिन अब डिजिलॉकर पर जारी किया गया प्रमाणपत्र सरकारी एवं निजी सभी संस्थानों में मान्य होगा, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई या नौकरी में काफी सुविधा मिलेगी।

डिजीलॉकर पर दिखेगी मार्कशीट

यूपी बोर्ड ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को अंकपत्र और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर मिलेगा। यह सत्यापित और डिजिटल हस्ताक्षर वाला होगा। इसमें सभी विषयों के अंक और छात्र की पूरी जानकारी होगी, जो पहले सिर्फ पेपर वाले अंकपत्र में मिलती थी।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने यह कदम तकनीकी बदलाव को ध्यान में रखते हुए उठाया है। हालांकि, पेपर वाले अंकपत्र बाद में स्कूल से मिलेंगे, लेकिन डिजिलॉकर से छात्रों को अंकपत्र तुरंत मिल जाएगा और वे इसे कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?

हाईस्कूल के छात्रों को अपना अनुक्रमांक और जन्मतिथि डालकर डिजिलॉकर से अंकपत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इंटरमीडिएट के छात्रों को डिजिलॉकर पर अंकपत्र देखने और डाउनलोड करने के लिए अपना अनुक्रमांक और मां का नाम डालना होगा। यह अंकपत्र बिना डिजाइन के होगा, लेकिन सभी जानकारी सही होगी।

Hindi News / Prayagraj / UP Board Result: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो