एक बार फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
गर्मी बढ़ने के बीच मौसम विभाग ने फिर से मौसम के बदलने की संभावना जताई है। अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ ही दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है, जिसकी वजह से पूर्वी यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है।
तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। हालांकि, इसके आने से पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी अपना असर दिखाएगी।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक यूपी के कई इलाकों में हीटवेव यानी लू चलने की स्थिति बनी रहेगी। लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।