scriptRain Alert: अगले कुछ घंटों में मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी | thunderstorm and rain alert issued in these district of uttar pradesh | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: अगले कुछ घंटों में मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

Rain Alert: 8 से 10 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

प्रयागराजApr 05, 2025 / 11:01 pm

Krishna Rai

rain alert in up
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 6 और 7 अप्रैल को भी मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है और गर्मी का असर बना रहेगा। हालांकि, 8 से 10 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है।

एक बार फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

गर्मी बढ़ने के बीच मौसम विभाग ने फिर से मौसम के बदलने की संभावना जताई है। अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ ही दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है, जिसकी वजह से पूर्वी यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है।

 तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। हालांकि, इसके आने से पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी अपना असर दिखाएगी।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक यूपी के कई इलाकों में हीटवेव यानी लू चलने की स्थिति बनी रहेगी। लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: अगले कुछ घंटों में मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो