scriptPublic Holiday: लगातार 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर | Public holiday on 13 and 14 april school college and offices will remain closed | Patrika News
प्रयागराज

Public Holiday: लगातार 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर

Public holiday news: अप्रैल में आपको लगातार दो दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज कई दिनों तक बंद रहेंगे। 

प्रयागराजApr 11, 2025 / 12:31 pm

Krishna Rai

Public Holiday: अप्रैल का महीना शुरू होने जा रहा है, और यह माह छुट्टियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस महीने स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों और बैंकों में कई दिनों तक अवकाश रहेगा। अप्रैल में आपको लगातार दो दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज कई दिनों तक बंद रहेंगे। 

लगातार दो दिनों का अवकाश

उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में लगातार दो दिनों का अवकाश मिलने वाला है। 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है। इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई सरकारी दफ्तरों में भी शनिवार को अवकाश होता है। 13 अप्रैल को रविवार है। इस दिन सामान्य रूप से स्कूल, कॉलेज और अधिकांश कार्यालय पहले से ही बंद रहते हैं। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है और इस कारण आपको लगातार दो दिन की छुट्टी मिलेगी। ऐसे में आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। 

क्यों मनाते हैं डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती?

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाती है, और यह दिन भारतीय इतिहास में एक गौरवशाली अवसर के रूप में देखा जाता है। यह दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज और संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया था।

Hindi News / Prayagraj / Public Holiday: लगातार 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो