यूपी में मौसम का यू टर्न: 45 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, लू के बीच बदलेगा मिजाज
मुख्यमंत्री मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की अनुमन्य सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज और क्षतिग्रस्त मकानों व मवेशियों के नुकसान पर भी त्वरित राहत देने के आदेश जारी किए गए हैं।
तूफ़ान से कहां-कहां से आई मौत की खबरें
राज्य सरकार से मिले आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3, फिरोजाबाद, कानपुर देहात व सीतापुर में 2-2, जबकि गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में 1-1 लोगों की मौत हुई है।लखनऊ में मौसम की तबाही: घनघोर अंधेरा, तेज़ तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट ने मचाया हड़कंप
मौसम का सितम: खेतों में हुई बर्बादी, रोए किसान
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने खेतों को बुरी तरह जलमग्न कर दिया। इससे खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट हो गई, जबकि आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। किसानों की साल भर की मेहनत कुछ ही पलों में बर्बाद हो गई।सीतापुर में एक किसान की मौत उस समय हो गई जब वह गन्ना काट रहा था और अचानक बिजली गिर गई। वहीं, एक महिला की मौत दीवार गिरने से हुई। अमेठी में खेत में काम कर रही महिला वज्रपात की चपेट में आ गई। गोंडा और फतेहपुर में तीन मासूम बच्चों की मौत बिजली गिरने से हो गई।

तेज आंधी और हवा से टिनशेड गिरा मची तबाही
कन्नौज जिले में आंधी के दौरान एक 60 वर्षीय किसान टिनशेड को थामने की कोशिश कर रहा था कि उसी दौरान वह टिनशेड उस पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। कानपुर देहात में दो किसानों की मौत की खबर है। आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में भी आंधी और वज्रपात से कई लोग घायल हुए हैं और पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है।लखीमपुर खीरी में सबसे तेज राहत कार्य
लखीमपुर खीरी की गोला तहसील के ग्राम खजहा में भीषण अग्निकांड में प्रभावित फसलों के रकबे के आधार प्रभावित किसान कलवीर कौर, ओपेंद्र सिंह, जशमेल सिंह को 50,000 – 50,000 रुपये, सतवंत सिंह, संदीप सिंह, जसबीर कौर को 40,000-40,000 रुपये, बलजीत कौर को 12,150 रुपये और हरजीत सिंह को 14,550 रुपये की अनुमन्य सहायता राशि दी गई। मितौली तहसील के ग्राम अलियापर व महु आढाब में बुधवार रात आए आंधी-तूफान से फसलें क्षतिग्रस्त हो गई। उप डीएम रेनू मिश्रा और तहसीलदार भीमसेन ने किसान सुधा देवी को 0.390 हेक्टेयर फसल क्षति पर 11,700 रुपये और ब्रजराज सिंह को 0.150 हेक्टेयर नुकसान पर 4,500 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।CM Yogi सख्त: तूफान और ओलावृष्टि से नुकसान पर तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे तक 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से 13 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।