scriptPrayagraj: गाजी मियां की दरगाह पर लहराया भगवा झंडा | Prayagraj: Saffron flag hoisted at Ghazi Miyan dargah, video goes viral; police says action will be taken | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj: गाजी मियां की दरगाह पर लहराया भगवा झंडा

Prayagraj प्रयागराज में रामनवमी के मौके पर एक विवादित घटना सामने आई है, जिसमें महाराजा सुहेलदेव संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह की छत पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

प्रयागराजApr 07, 2025 / 08:04 am

Krishna Rai

Prayagraj: देशभर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं, जबकि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। इसी बीच, प्रयागराज के सिकंदर क्षेत्र में रविवार शाम करीब 4:20 बजे करीब 20 युवक बाइक रैली के रूप में सालार मसूद गाजी की दरगाह पहुंचे। इस रैली की अगुवाई मनेंद्र प्रताप सिंह कर रहे थे। तीन युवक दरगाह की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और वहां भगवा झंडा लहरा दिया।
महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को एक लेटर भी सौंपा गया है, जिसमें यह दावा किया गया कि सिकंदरा स्थित गाजी मियां की मजार अवैध रूप से बनाई गई है। उनका कहना है कि सालार मसूद गाजी कभी इस क्षेत्र में नहीं आए थे और वक्फ बोर्ड ने जमीन कब्जाने के उद्देश्य से मजार का निर्माण कराया है। इसके अलावा, उनका यह भी कहना है कि यहां पहले शिवकेंद्र महादेव का मंदिर था, जिसे हटा दिया गया था।
यह विवाद तब बढ़ा जब प्रशासन ने 24 मार्च को दरगाह के गेट पर ताला लगा दिया था और मई में होने वाले सालाना मेले को भी रद्द कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने यह दावा किया था कि ताला किसी घटना की वजह से नहीं बल्कि अंदर के कामों के चलते लगाया गया था।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj: गाजी मियां की दरगाह पर लहराया भगवा झंडा

ट्रेंडिंग वीडियो