scriptIMD’s Warning: रौद्र रुप दिखाएगा मौसम, अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट, देखें अपडेट | heavy rain alert imd issued strong wind and rain alert in these district | Patrika News
प्रयागराज

IMD’s Warning: रौद्र रुप दिखाएगा मौसम, अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट, देखें अपडेट

उत्तर प्रदेश में 8 अप्रैल से एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में 8 से 12 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

प्रयागराजApr 07, 2025 / 10:52 pm

Krishna Rai

rain alert 2025 11 april
उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने में भी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं चलने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मौसम अचानक करवट ले सकता है। कई जिलों में आसमान में काले बादल छा सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बदलाव के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। यह मौसम का यह बदलाव किसानों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आ सकता है, लेकिन मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह भी दी है।

8 अप्रैल को तेज बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में 8 अप्रैल से एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में 8 से 12 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दोनों हिस्सों में 10 अप्रैल तक तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इस मौसम बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन साथ ही सतर्क रहने की भी जरूरत है।

8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मौसम में लगातार बदलाव 

उत्तर प्रदेश में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल सकता है। 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, गरज-चमक और बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर लू चलने की भी आशंका है। 9 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है, साथ ही तेज हवाओं और लू की स्थिति बनी रह सकती है। 
10 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम और ज्यादा सक्रिय हो सकता है, जहां दोनों क्षेत्रों में बारिश के साथ गरज-चमक और तेज बौछारें होने के आसार हैं। वहीं, 11 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / IMD’s Warning: रौद्र रुप दिखाएगा मौसम, अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट, देखें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो