scriptअगले कुछ घंटों में एक्टिव हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD अपडेट | New western disturbance will active from tomorrow imd issued high rain alert in these distrit of up | Patrika News
प्रयागराज

अगले कुछ घंटों में एक्टिव हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD अपडेट

Rain Alert: 18 से 20 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के असर से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं।

प्रयागराजApr 17, 2025 / 07:05 am

Krishna Rai

Rain Alert In Up

Rain Alert In Up

Rain Alert In UP: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे उत्तर प्रदेश का मौसम फिर बदल सकता है। 17 से 20 अप्रैल के बीच राज्य के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिन का तापमान 3 से 5°C और रात का तापमान 2 से 4°C तक बढ़ सकता है।

गुरूवार को एक्टिव हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ 

18 से 20 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के असर से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं। 18 और 19 अप्रैल को बादलों की आवाजाही रहेगी, जबकि 19 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसलिए, लोग मौसम के बदलते हालात को देखते हुए सतर्क रहें और बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में 17 अप्रैल को मौसम अलग-अलग रहेगा। पूर्वी यूपी में बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। 18 अप्रैल से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 19 अप्रैल को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बादल छाने, बिजली चमकने और हल्की बारिश के आसार हैं। हवाएं उसी गति से चलती रहेंगी। 20 अप्रैल को फिर से दोनों हिस्सों में गर्जन और बारिश हो सकती है। इसके बाद 21 और 22 अप्रैल से मौसम के साफ होने की उम्मीद है।

Hindi News / Prayagraj / अगले कुछ घंटों में एक्टिव हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो