22 से 24 अप्रैल के बीच लू और लहर चलने की चेतावनी
22 से 24 अप्रैल के बीच कुछ इलाकों में लू और लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.1℃ और अधिकतम तापमान 38.6℃ दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को यूपी के कई जिलों में जैसे बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, चंदौली, जौनपुर, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, गोंडा और अन्य जिलों में हीट इंडेक्स 60℃ से ऊपर जा सकता है।
अगले 5 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है
सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, बागपत, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर में अगले कुछ दिनों में गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है। इन जगहों पर ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है।