scriptयूपीवासियों को सताएगी गर्मी, लौटने वाला है गर्मी का कहर, बारिश और हवा ने लिया ब्रेक | UP weather update temperature to rise in coming days heatwave warning issued | Patrika News
प्रयागराज

यूपीवासियों को सताएगी गर्मी, लौटने वाला है गर्मी का कहर, बारिश और हवा ने लिया ब्रेक

मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है।

प्रयागराजApr 21, 2025 / 11:33 am

Krishna Rai

Weather News: अब पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम साफ होते ही जिले का तापमान पहुंचा 40 डिग्री, दोपहर में सूनी होने लगीं सड़कें
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश और तेज हवाओं की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया था। लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है। आने वाले दिनों में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर तेज़ हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। 21 अप्रैल को पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। वहीं, 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

22 से 24 अप्रैल के बीच लू और लहर चलने की चेतावनी

22 से 24 अप्रैल के बीच कुछ इलाकों में लू और लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.1℃ और अधिकतम तापमान 38.6℃ दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को यूपी के कई जिलों में जैसे बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, चंदौली, जौनपुर, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, गोंडा और अन्य जिलों में हीट इंडेक्स 60℃ से ऊपर जा सकता है।

अगले 5 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है

सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, बागपत, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर में अगले कुछ दिनों में गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है। इन जगहों पर ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है।

Hindi News / Prayagraj / यूपीवासियों को सताएगी गर्मी, लौटने वाला है गर्मी का कहर, बारिश और हवा ने लिया ब्रेक

ट्रेंडिंग वीडियो