अभियुक्त शिवकुमार उर्फ साधु पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द (बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से लूटा गया बैग व 15000 रुपए तथा लोगों को ठगने के लिए 17 सिक्केनुमा मोहर, जिसका वजन 1.392 किलोग्राम था। जिसे बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि रुपये हम लोगो ने उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार से छीने थे। वहीं नकली सोने के सिक्केनुमा मोहर के बारे में पूछने पर बताया कि इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते हैं तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपए छीनकर भी भाग जाते हैं। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।