scriptRain Alert: यूपी के 43 जिलों में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, देखें मौसम विभाग का अपडेट | heavy rain and thunderstorm alert in 43 district of uttar pradesh | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: यूपी के 43 जिलों में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, देखें मौसम विभाग का अपडेट

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 20 और 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 43 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात होने की संभावना है।

प्रयागराजApr 20, 2025 / 07:53 pm

Krishna Rai

rain alert

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rain Alert: यूपी में अप्रैल की तेज गर्मी के बीच अब मौसम ने कुछ राहत दी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी और बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 20 और 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 43 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 

आज 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि जिन जिलों में यह बदलाव देखने को मिल सकता है, उनमें ये जिले शामिल हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, बुलंदशहर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, बस्ती, औरैया, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, गोंडा, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया, चंदौली और मिर्जापुर।

तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि बिजली चमकने और तेज गरज का भी खतरा है। जिन जिलों में ये हालात बन सकते हैं। आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर।इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में आज तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। यहां हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: यूपी के 43 जिलों में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, देखें मौसम विभाग का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो