scriptदर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत | two youth died in road accident in pratapgarh rajasthan | Patrika News
प्रतापगढ़

दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत

प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर कारुंड़ा चौराहा के पास में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।

प्रतापगढ़Mar 16, 2025 / 04:59 pm

Kamlesh Sharma

road accident in pratapgarh
छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर कारुंड़ा चौराहा के पास में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस लेकर पायलट ललितसिंह और ईएमटी मानसिंह बंजारा मौके पर पहुंचे।
घायलों को छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन गंभीर घायल युवकों का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीआई प्रवीण टांक पुलिस जाप्ते के साथ चिकित्सालय पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मौके पर ही हो गई मौत

सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को छोटीसादड़ी सीएचसी पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर देख तीन युवक को रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के बाड़ी निवासी किशन पुत्र भोलीराम रेगर और धोलापानी थाना क्षेत्र के छायण खुर्द निवासी प्रकाश पुत्र किशनलाल भील की मौत हो गई।
वहीं, छायण खुर्द निवासी मुकेश पुत्र दयाराम बलाई, बाड़ी निवासी सुनील पुत्र मांगीलाल भील, बाड़ी निवासी राहुल पुत्र लक्ष्मण भील गंभीर घायल हो गए। शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस की ओर से दोनों की ओर से मामले दर्ज किए गए है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की वजह को पता लगाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

निजी स्कूल की बस पलटी, 14 बच्चे जख्मी, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

एक बाइक पर मेला देखने आ रहे थे तीन युवक, दूसरे निम्बाहेड़ा जा रहे थे

पुलिस के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक बैठ कर छोटीसादड़ी में मेला देखने आ रहे थे। किशन रेगर अपने दोस्तों के साथ बाड़ी गांव से होली खेल कर निकला था। मृतक किशन के साथ राहुल और सुनील भील भी थे। दोनों युवक गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरी बाइक पर छायण खुर्द निवासी प्रकाश पुत्र किशनलाल भील अपने दोस्त मुकेश पुत्र दयाराम से साथ निम्बाहेड़ा की ओर जा रहे थे।

परिवार में इकलौता था किशन

जानकारी में सामने आया है कि किशन रेगर अपनी मां के साथ रहता था और गाड़ी चलाने का काम करता था। जिससे उसका घर चलता था। घटना के बाद किशन की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार प्रकाश मजदूरी करता था। प्रकाश की अभी शादी भी नहीं हुई थी।

Hindi News / Pratapgarh / दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो