बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान नाम वापस लेने के लिए भाजपा प्रत्याशियों के घर पह हमला किया जा रहा है। उत्तर 24 परगना जिले के खरदाह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बिलाकांडा-1 ग्राम पंचायत के भाजपा प्रत्याशी सुषमा मृधा के घर पर हमला किया गया।
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुषमा मृधा ने बताया कि शनिवार रात को उनके घर पर हमला किया. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को घर की घंटी बजी। गुंडों ने मेरे घर पर हमला किया और गेट तोड़ दिया। खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले गए, मुझे कई भाषाओं में मुझे गालियां दी गईं।
राहुल गांधी: अमेठी से लगाई जीत की हैट्रिक, जन्मदिन से कुछ दिन पहले बने सांसद, 3 लाख वोटों से जीता पहला चुनाव
नामांकन वापस ले लो वरना…
भाजपा प्रत्याशी सुषमा मृधा ने बताया कि मेरे घर पर हमला करने के बाद मुझे धमकी दी गई। उन लोगों ने कहा कि मैं अपना नामांकन वापस ले लूं। वरना मेरे परिवार को मार दिया जाएगा। हमलावरों के चेहरे ढके हुए थे इसलिए मैं उनमें से किसी को पहचान नहीं पाई।