निर्माण कार्य की गड़बड़ी को लेकर हुआ विवाद
मंगलवार को चंद्रावल पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर सरपंच मिलन प्रजापति और सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी के बीच कहासुनी शुरू हुई। सरपंच का आरोप था कि पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी हो रही है और सचिव बिना किसी सूचना के राशि का आहरण कर रहे हैं। वहीं, सचिव ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया।
पंचायत भवन में मारपीट
कहासुनी के बाद मामला बढ़ता गया और देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया। सचिव का आरोप है कि सरपंच ने अपने बेटे शेषपाल के साथ मिलकर उन्हें पंचायत भवन के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसे और चप्पलों से की गई इस पिटाई में सचिव को गंभीर चोटें आई हैं। सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने सरपंच और उनके बेटे पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। यह भी पढ़े –
मौसम विभाग की नई चेतावनी जारी, कल लू, 11 को बादल, तेज हवाओं के साथ 12 को बारिश का अलर्ट फर्जी आहरण और कमीशन की मांग का आरोप
सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सरपंच और उनका बेटा पंचायत से फर्जी आहरण कर धन निकालने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फर्जी तरीके से पैसा निकालने से इनकार किया, तो दोनों ने मिलकर मारपीट की। सचिव ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत में शासकीय राशि से होने वाले विकास कार्यों में सरपंच और उनके परिजन अपना हिस्सा मांगते हैं।
सरपंच को नोटिस जारी
घटना के सामने आने के बाद शाहनगर जनपद पंचायत के सीईओ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सरपंच को नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। यह भी पढ़े –
रेलवे चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देना होगा अधिक किराया सरपंच ने सचिव पर लगाए आरोप
उधर, सरपंच मिलन प्रजापति ने सचिव पर पलटवार करते हुए कहा कि पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़ी सचिव द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सचिव बिना जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए निर्माण कार्यों में राशि का आहरण कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता खत्म हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मौके पर ही बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पंचायत भवन के अंदर मारपीट साफ नजर आ रही है। इसे देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पंचायत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना ने क्षेत्र में प्रशासनिक जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।