scriptसौर ऊर्जा के खंबे से टॉर्च बैटरी चार्ज करते वक्त ब्लास्ट, 8 साल का बच्चा घायल | mp news while charging torch battery blast 8 year old finger damaged | Patrika News
पन्ना

सौर ऊर्जा के खंबे से टॉर्च बैटरी चार्ज करते वक्त ब्लास्ट, 8 साल का बच्चा घायल

mp news: बैटरी ब्लास्ट होने से बच्चे के दाहिन हाथ की दो उंगलियां बुरी तरह से जख्मी हुईं..अस्पताल में भर्ती…।

पन्नाApr 15, 2025 / 03:39 pm

Shailendra Sharma

PANNA
mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले शाहनगर इलाके में मंगलवार की सुबह खेल खेल में बड़ा हादसा हो गया। घटना शाहनगर थाने के अरथाई गांव की है जहां सोलर ऊर्जा के खंबे से निकले वायर से टॉर्च की बैटरी चार्ज करते वक्त बैटरी में ब्लास्ट हो गया। बैटरी में ब्लास्ट होने से एक 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टॉर्च की बैटरी में ब्लास्ट

अरथाई गांव में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में लगे सोलर ऊर्जा के खंबे से टॉर्च की बैटरी चार्ज करते वक्त ब्लास्ट हो गई। 8 साल का बच्चा अमन पाल इस बैटरी ब्लास्ट में घायल हुआ है और उसके दाहिने हाथ की हथेली व दो उंगलियां बुरी तरह जख्मी हुई है। घटना के बाद परिजन तुरंत 108 वाहन से बच्चे को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे कटनी रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता के बेटे को पुलिस ने मारा थप्पड़ ! दौड़ते आए सांसद फिर…



सोलर ऊर्जा के खंभों से निकले हैं वायर

घायल बच्चे के परिजन ने बताया कि गांव में 10 साल से गांव में सौर ऊर्जा के खम्बे लगे हुए हैं। उनमें लगी बैटरियों को चोर चुरा ले गए हैं जिसके बाद से खंभों से वायर निकले हुए हैं जिनमें हर वक्त करंट दौड़ता रहता है। इन्हीं वायरों से गांव के लड़के अपने मोबाइल फोन की पुरानी बैटरी एवं टार्च की बैटरी खेल खेल में रोज चार्ज करते है। अमन भी वायर से बैटरी चार्ज कर रहा था तभी जोर की अवाज आई और धुंआ निकले लगा। जब हम लोगों ने देखा तो बेटा बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला और हाथ के पंजे से खून बह रहा था। तुरंत उसे इलाज कराने अस्पताल लेकर आए।

Hindi News / Panna / सौर ऊर्जा के खंबे से टॉर्च बैटरी चार्ज करते वक्त ब्लास्ट, 8 साल का बच्चा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो