टॉर्च की बैटरी में ब्लास्ट
अरथाई गांव में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में लगे सोलर ऊर्जा के खंबे से टॉर्च की बैटरी चार्ज करते वक्त ब्लास्ट हो गई। 8 साल का बच्चा अमन पाल इस बैटरी ब्लास्ट में घायल हुआ है और उसके दाहिने हाथ की हथेली व दो उंगलियां बुरी तरह जख्मी हुई है। घटना के बाद परिजन तुरंत 108 वाहन से बच्चे को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे कटनी रेफर कर दिया गया है।
सोलर ऊर्जा के खंभों से निकले हैं वायर
घायल बच्चे के परिजन ने बताया कि गांव में 10 साल से गांव में सौर ऊर्जा के खम्बे लगे हुए हैं। उनमें लगी बैटरियों को चोर चुरा ले गए हैं जिसके बाद से खंभों से वायर निकले हुए हैं जिनमें हर वक्त करंट दौड़ता रहता है। इन्हीं वायरों से गांव के लड़के अपने मोबाइल फोन की पुरानी बैटरी एवं टार्च की बैटरी खेल खेल में रोज चार्ज करते है। अमन भी वायर से बैटरी चार्ज कर रहा था तभी जोर की अवाज आई और धुंआ निकले लगा। जब हम लोगों ने देखा तो बेटा बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला और हाथ के पंजे से खून बह रहा था। तुरंत उसे इलाज कराने अस्पताल लेकर आए।