scriptVideo: धानमंडी व जर्दा बाजार में भैरूनाथ को बैठाया पाट | Video | Patrika News
पाली

Video: धानमंडी व जर्दा बाजार में भैरूनाथ को बैठाया पाट

फाग के गीत गाते हुए लगाई धोक

पालीMar 10, 2025 / 08:39 pm

Rajeev

holi

भैरूनाथ के दरबार में गीत गाते शहरवासी।

धानमंडी व जर्दा बाजार में सोमवार को भैरूनाथ को पाट बैठाया गया। धानमंडी व्यापार संघ के तत्वावधान में धानमंडी चौक में परम्परा के तहत तणी बांधी गई। शहरवासियों ने भैरूनाथ दरबार में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की।
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर जर्दा बाजार में भैरूनाथ विकास समिति के तत्वावधान में पाटोत्सव हुआ। जिसमें संयोजक सज्जन धारोलिया, घनश्याम शर्मा, महेश शर्मा, नीतेश धरोलिया, शालू काबली, नटवर अरोड़ा, विपिन शर्मा, सवाई सिंह ने भैरूनाथ की आराधना व पूजन किया। प्रसाद का वितरण किया गया। उधर, धानमंडी में तणी बांधने के बाद ठंडाई के प्रसाद का वितरण किया। शहरवासियों ने फाग के गीत गाकर भैरूनाथ को रिझाने का जतन किया।

Hindi News / Pali / Video: धानमंडी व जर्दा बाजार में भैरूनाथ को बैठाया पाट

ट्रेंडिंग वीडियो