फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर जर्दा बाजार में भैरूनाथ विकास समिति के तत्वावधान में पाटोत्सव हुआ। जिसमें संयोजक सज्जन धारोलिया, घनश्याम शर्मा, महेश शर्मा, नीतेश धरोलिया, शालू काबली, नटवर अरोड़ा, विपिन शर्मा, सवाई सिंह ने भैरूनाथ की आराधना व पूजन किया। प्रसाद का वितरण किया गया। उधर, धानमंडी में तणी बांधने के बाद ठंडाई के प्रसाद का वितरण किया। शहरवासियों ने फाग के गीत गाकर भैरूनाथ को रिझाने का जतन किया।