scriptचाय की केबिन से आई तेज धमाके की आवाज, ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, सारा सामान जलकर राख | Patrika News
पाली

चाय की केबिन से आई तेज धमाके की आवाज, ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, सारा सामान जलकर राख

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव की है घटना

पालीMar 10, 2025 / 03:26 pm

Suresh Hemnani

चाय की केबिन से आई तेज धमाके की आवाज, ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, सारा सामान जलकर राख

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव में केबिन में लगी आग।

रोहट/पाली। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव में सरकारी स्कूल के बाहर लगी एक चाय की केबिन में अचानक से गैंस की टंकी में आग लग गई। जिससे केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वही केबिन में सामान भी जल गया। ग्रामीणों की सुझबुझ से समय रहते आग पर काबू पाया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा गैस की टंकी में भी ब्लास्ट हो सकता था।
जानकारी के अनुसार कलाली गांव में सरकारी विद्यालय के बाहर कलाली निवासी सोहन सैन की केबिन लगी हुई है। जिससे चाय, पकौड़े व खाद्य सामग्री बेचकर अपना गुजारा चलाता है। रविवार रात सवा नौ बजे सोहन सैन केबिन बंद कर घर पर चला गया। मात्र दस मिनट में ही अचानक से केबिन में आग लग गई ओर आग का गुब्बार केबिन से तेज धमाके की आवाज के साथ बाहर निकला तो आस पास के ग्रामीण दौड़ कर स्कूल के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि केबिन में आग लग रही थी ओर मौके पर अफरा-तफरी मच हुई थी।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी के टैंकर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। जिस पर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही गैस की टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग पूरी तरह से बुझने पर ग्रामीणों ने राहत की सास ली। ग्रामीणों ने बताया कि केबिन रखा पूरा सामान जल गया।

Hindi News / Pali / चाय की केबिन से आई तेज धमाके की आवाज, ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, सारा सामान जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो