औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है। इसको लेकर सिटी सीओ उषा यादव ने दबिश दी। वहां देखा तो शराब पार्टी चल रही थी तथा स्पा सेंटर के बैनर लगे थे।
पुलिस को देख शराब पार्टी कर रहे युवकों ने विरोध किया। जिस पर सर्वोदय नगर निवासी निर्मल पुत्र भैराराम, ब्यावर जिले जैतपुरा निवासी आजाद पुत्र सुखबीर और मुंझासर लोहावट निवासी अजय कुमार पुत्र प्रेमकुमार जैन को शांतिभंग में हिरासत लिया।
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगने के कारण उन्हें हटाने के लिए पुलिस कर्मियों ने सख़्ती दिखाते हुए हटाया। इस दौरान औद्योगिक थाना प्रभारी राजपुरोहित, मिलगेट चौकी प्रभारी एएसआई संपतराज, एएसआई ओमप्रकाश परिहार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।