scriptपाली में स्पा सेंटर में हो रहा था ऐसा कार्य, अचानक पुलिस पहुंची तो इस हालत में मिले तीन युवक | Pali News: Police raid on spa center, three youths arrested | Patrika News
पाली

पाली में स्पा सेंटर में हो रहा था ऐसा कार्य, अचानक पुलिस पहुंची तो इस हालत में मिले तीन युवक

औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिली कि शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है। इसको लेकर सिटी सीओ उषा यादव ने दबिश दी।

पालीMar 12, 2025 / 05:40 pm

Santosh Trivedi

pala spa raid police
राजस्थान के पाली शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित एक स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सीओ सिटी उषा यादव ने दबिश दी। मौके पर तीन युवक शराब पार्टी करते मिले। जिन्हें शांतिभंग में हिरासत में लिया गया। पुलिस को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाकर हटाया।

संबंधित खबरें

औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है। इसको लेकर सिटी सीओ उषा यादव ने दबिश दी। वहां देखा तो शराब पार्टी चल रही थी तथा स्पा सेंटर के बैनर लगे थे।
पुलिस को देख शराब पार्टी कर रहे युवकों ने विरोध किया। जिस पर सर्वोदय नगर निवासी निर्मल पुत्र भैराराम, ब्यावर जिले जैतपुरा निवासी आजाद पुत्र सुखबीर और मुंझासर लोहावट निवासी अजय कुमार पुत्र प्रेमकुमार जैन को शांतिभंग में हिरासत लिया।
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगने के कारण उन्हें हटाने के लिए पुलिस कर्मियों ने सख़्ती दिखाते हुए हटाया। इस दौरान औद्योगिक थाना प्रभारी राजपुरोहित, मिलगेट चौकी प्रभारी एएसआई संपतराज, एएसआई ओमप्रकाश परिहार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / पाली में स्पा सेंटर में हो रहा था ऐसा कार्य, अचानक पुलिस पहुंची तो इस हालत में मिले तीन युवक

ट्रेंडिंग वीडियो