scriptभरतपुर में रंजिश को लेकर पालतू कुत्ते की हत्या, आंखें फोड़ी, पैर भी तोड़ा; 3 सगे भाइयों पर FIR दर्ज | Pet dog killed in Bharatpur due to land dispute FIR lodged against three brothers | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर में रंजिश को लेकर पालतू कुत्ते की हत्या, आंखें फोड़ी, पैर भी तोड़ा; 3 सगे भाइयों पर FIR दर्ज

Dog Killed in Bharatpur: भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते तीन भाइयों ने एक पालतू कुत्ते रॉकी की लाठी-सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

भरतपुरMar 13, 2025 / 09:12 pm

Nirmal Pareek

Dog Killed in Bharatpur

फोटो स्रोत- सोशल मीडिया

Dog Killed in Bharatpur: भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के तरगवां गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते तीन भाइयों ने निर्दयता की हदें पार करते हुए एक पालतू कुत्ते रॉकी की लाठी-सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं कुत्ते की दोनों आंखें फोड़ दी और पिछला बायां पैर तोड़ दिया। इस मामले में कुत्ते के मालिक वीरम सिंह ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।

गांववालों ने बेरहमी से पीटते देखा

यह घटना 7 मार्च की रात करीब 8 बजे की है। कुत्ते रॉकी के मालिक पीड़ित वीरम सिंह ने बताया कि उसने अपने पालतू कुत्ते रॉकी को खाना खिलाकर घर के गेट पर बांध दिया था। उसके बाद देर रात मुकेश, विशेष और गुड्डू नामक तीन भाई आए और रॉकी को खोलकर अपने नोहरे में ले गए। गांववालों ने देखा कि तीनों भाई लाठी-सरियों से रॉकी को बेरहमी से पीट रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्रूरता की पुष्टि

अगली सुबह जब वीरम सिंह उठा और रॉकी को तलाशने निकला तो वह मुकेश के घर के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि रॉकी की दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें थीं और बायां पैर भी तोड़ दिया गया था।

यहां देखें वीडियो-


रंजिश का कारण खेत का रास्ता

वीरम सिंह ने बताया कि आरोपियों के साथ खेत के रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। तरगवां गांव में हमारे खेत हैं। हमारे खेत के पीछे तीनों भाइयों के खेत हैं। मुकेश भुसावर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वह वीरम के खेत के बीच से रास्ता मांग रहा था। लेकिन जब वीरम के परिवार ने इसे कानूनी रूप से तय करने की बात कही तो मुकेश ने रंजिश पाल ली और इस घटना को अंजाम दिया।
इस क्रूर घटना के बाद पुलिस ने वीरम सिंह की शिकायत पर मुकेश, विशेष और गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सहायक निरीक्षक राजेश कुमार को जांच अधिकारी (IO) बनाया गया है।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर में रंजिश को लेकर पालतू कुत्ते की हत्या, आंखें फोड़ी, पैर भी तोड़ा; 3 सगे भाइयों पर FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो