14 मार्च को नगरपरिषद स्तर पर मेला मैदान में डीजे के साथ होली की धूम रहेगी। वहीं दो दिनों तक वराह घाट चौक में पारम्परिक होली मनाई जाकर ढोल, मृदंग, झांझ के साथ होली का हुडदंग होगा। प्रशासन दोनों आयोजनाें के लिए सतर्क हो गया है।
… तो होगी कार्रवाई
बुधवार रात्रि उप अधीक्षक (ग्रामीण) रामचन्द्र चौधरी ने पुष्कर थाने में कानून व्यवस्था पर बैठक कर तीन सौ सुरक्षाकर्मी, पुलिस अधिकारी तैनाती की जानकारी दी। नशा व अवांछनीय हरकतें करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उप अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी, एसडीओ गौरव मित्तल ने सुरक्षाकर्मियों के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से फ्लेग मार्च निकाला। पार्टियों की सशर्त अनुमति
उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ने बताया कि होली पर पार्टी आयोजन के लिए करीब 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी को पुष्कर की पवित्रता व कानूनी सीमा के साथ सशर्त अनुमति दी जाएगी।